जरूरतमंदों के बीच सेवा वितरण कार्यक्रम संपन्न
इंदौर। मानवता और सेवा की भावना को समर्पित संस्था “एक मुस्कान” द्वारा आज श्री बिजासन माता मंदिर के सामने, एयरपोर्ट रोड, इंदौर में सेवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री, कपड़े, खिलौने और मिठाइयाँ वितरित कीं।
इस पहल से न केवल कई परिवारों को आवश्यक वस्तुएँ मिलीं, बल्कि बच्चों के चेहरों पर खुशियों की चमक भी देखने को मिली।
संस्था के सदस्य पलाश सावला जैन ने बताया कि यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा और आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी राहत अभियान चलाए जाएंगे।
स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाजसेवा के इस कार्य में सहयोग का संकल्प लिया।
सेवा दल ने सभी सहयोगियों, दानदाताओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा —
> “आपका छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ी मुस्कान ला सकता है।”
कार्यक्रम में सहयोग देने वाले:
निखिल संघवी जैन, मीनल संघवी, रितेश वाधवानी, पलाश सावला जैन, अल्फा जैन, निखिल जैन, प्रिंस सकलेचा, जितेंद्र संघवी, अलनिक जैन, आर्या संघवी
#सेवा_कार्य #इंदौर #मानवता_की_मिसाल #एक_मुस्कान_अभियान

