सेवा ही धर्म, पर्यावरण ही कर्म – धर्मवीर सेवा संस्थान के संग हर कदम"
रोबोट चौराहा पर भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, जनमानस में फैली पर्यावरण चेतना
राजेश धाकड़
इंदौर। हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए धर्मवीर सेवा संस्थान द्वारा आज रोबोट चौराहा संत गाडगे प्रतिमा के समीप पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम ने समाज में पर्यावरण संरक्षण की चेतना को नया आयाम दिया।
“एक पेड़ – एक जीवन” की भावना के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्था ने इस अवसर पर सौ से अधिक छायादार व औषधीय पौधे लगाए।,हर नागरिक लगाए एक पेड़” श्री विशाल श्रीवास वृक्षारोपण प्रभारी प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है। आज लगाए गए ये पौधे कल की ऑक्सीजन, छाया और जीवन का आधार बनेंगे।”
मुख्य अतिथियों की प्रेरणास्पद उपस्थिति
मंडल महामंत्री श्री विपिन पाटीदार एवं कोमल पाटीदार ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा “हम सभी को मिलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य तैयार करना होगा। यह सामाजिक जिम्मेदारी है, चुनाव नहीं।”
संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ पाण्डेय का आह्वा वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित सौगात है। हम सभी को मिलकर इसे जन आंदोलन को सफल बनाना सामूहिक भागीदारी बनी प्रेरणा का स्रोत हैं
कार्यक्रम में निम्न प्रमुख लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे:
निहाल मंडलोई,रामेश्वर चौरसिया, पंकज पाटिल, जितेन्द्र राठौर, भाजपा मंडल मंत्री दीपक बंजारा,देवेंद्र चौरसिया
इन सभी ने स्वयं पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
हर वर्ग की भागीदारी – जागरूक समाज की मिसाल
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि “मैं पौधे का रक्षक हूं” की शपथ भी ली।
हर प्रतिभागी को एक-एक पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी गई “जहां पौधा, वहीं जिम्मेदारी।”
धर्मवीर सेवा संस्थान की पहल समाज और प्रकृति के बीच सेतु
संस्थान की यह पहल केवल हरियाली की ओर एक कदम नहीं थी, बल्कि सामूहिक उत्तरदायित्व और जन-जागरूकता का प्रतीक भी बनी। शहरवासियों को यह संदेश स्पष्ट मिला कि:
धरती को हरा रखना – आज की सबसे बड़ी सेवा है।"