आज से शुरू होगी साथ दिवसीय भागवत कथा
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
आज से शिवपुरी, मध्य प्रदेश में श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत होने वाली है, और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कथा के आयोजन में भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आयोजन श्री गोरखनाथ समिति ने भक्तों के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था की है, साथ ही पानी, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। कथा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे। कथा के पहले दिन, कथावाचक श्री [कथावाचक रामेश्वर दास महाराज जी द्वारा भागवत महात्म्य का सुंदर वर्णन किया जाएगा। पर कथा के विवरण और फोटो , भागवत कथा का महत्व सात दिन ही इसलिए करवाया जाता है क्योंकि यह कथा सातवें दिन सांप काटने से मृत्यु का शाप प्राप्त राजा को मोक्ष दिलाती है. कलश यात्रा की शुरुआत कल सुबह 8:00 बजे से चौराहे वाले हनुमान मंदिर से होते हुए श्री गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचेगी।