माताटीला डैम में नाव पलटने से  सात की मौत

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
आज शाम के समय 4:30 बजे के लगभग ग्राम रजावन थाना खनियाधाना ,पिछोर शिवपुरी से 15 महिला और पुरुष एवं बच्चे एक नाव में बैठकर सिद्ध बाबा की स्थान पर माताटीला डैम के अंदर स्थित टापू पर होली की फाग के लिए जा रहे थे। सिद्ध बाबा के स्थान पर पहुंचने से लगभग 200 मी दूरी पर नाव के डूबने से तीन महिला दो लड़के ,दो  लड़कियां कुल 7 व्यक्ति पानी में डूब गए है। जबकि 8 महिला और पुरुष तैरकर बाहर आ गए हैं। डूबने वाले महिला और बच्चों की तलाश में माता टीला बांध के तीन स्टीमर तलाश में लगे हुए हैं। अभी तलाश जारी है। Sderf की टीम भी मौके के लिए रवाना है।
 माताटीला डैम में डूबने वाले महिला और बच्चों के नाम इस प्रकार हैं (1)शारदा  पत्नी इमरत लोधी उम्र 55 साल  ,(2) कुमकुम पुत्री  अनूप लोधी उम्र 15 साल (3)लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी (4) चाइना पुत्री लज्जाराम लोधी उम्र 14 साल,(5) कान्हा पुत्र कप्तान लोधी उम्र 7वर्ष ,(6) राम देवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 साल (7) शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 8 वर्ष समस्त डूबने वाले महिला और बच्चे ग्राम रजावन के निवासी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper