बीच सड़क कमलागंज बाबू क्वाटर पर और बाणगंगा रोड पर खुला पड़ा सीवरेज का चैंबर, दुर्घटना की रहती है आशंका
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। नगर परिषद की ओर से भले ही सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हों, उसके बावजूद भी शहर की कई कॉलोनियों एवं सड़कों की नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। जिससे शहर में कई जगहों पर गंदगी के ढेर देखे जा रहे हैं। जिन पर गाय एवं आवारा जानवर विचरण करते हुए देखे जा सकते है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नियमित सफाई नहीं होने के साथ ही सड़कों के किनारे गंदगी के ढेरों को भी नहीं हटाया जा रहा है
शिवपुरी। थीम रोड कमला गंज बाबू क्वाटर और बाणगंगा रोड पर सीवरेज के चैंबर खुला पड़ा हुआ है। ऐसे में दुपहिया वाहन चालक रात के समय में गिरकर चोटिल हो सकते है। कई दिनों से खुले चैंबर के आस पास स्थानीय लोगों की ओर से पत्थर रख दिए है जिससे वाहन चालक उससे बचकर निकल सकें, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आप भी बताना चाहते हैं किसी जन समस्या के बारे में... तो उससे जुड़ी डिटेल और एचडी फोटो अपने नाम-पते के साथ हमें 9691110695 नंबर पर वॉट्सएप कीजिए धौलपुर।
शहर में वैसे तो हर सड़क पर कीचड़ एवं गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन शहर की थीम रोड और न्यू दर्पण कॉलोनी मे पर जहां जिसमें बारिश के बाद जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि मोड पर गड्ढ़े होने के साथ ही उसमें जलभराव होने से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है वही गड्ढ़ों के कारण आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है।