अहमदाबाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ “शान-ए-राजपूताना” सांस्कृतिक आयोजन

  • Share on :

अहमदाबाद। राजपूती शौर्य, संस्कृति और गरिमा को समर्पित “शान-ए-राजपूताना” कार्यक्रम का भव्य आयोजन 21 दिसंबर को अहमदाबाद के निकोल स्थित RD’s फार्म में किया गया। इस भव्य आयोजन ने राजपूती संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के आयोजक राव टिना बाईसा, प्रीतिबा झाला एवं डॉ. पोलोमी चावड़ा रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन अत्यंत अनुशासन, मान-मर्यादा और राजपूती गौरव के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर करीब 350 क्षत्राणियों ने सहभागिता की और राजपूती संस्कृति की विविध झलकियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में तलवारबाजी, घूमर नृत्य, एवं पारंपरिक राजपूती वेशभूषा को विशेष महत्व दिया गया, जिसने दर्शकों को राजपूती शौर्य और नारी शक्ति का सशक्त संदेश दिया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को राजपूती संस्कृति, परंपरा, मान-सम्मान और वीरता से परिचित कराना रहा। मंच पर प्रस्तुत प्रत्येक कार्यक्रम ने राजपूताना की ऐतिहासिक विरासत और गौरवशाली परंपराओं को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, संस्कार और संस्कृति की त्रिवेणी देखने को मिली, जिसने “शान-ए-राजपूताना” को एक प्रेरणादायी और ऐतिहासिक आयोजन बना दिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper