शंभू रावत की ट्रेन दुर्घटना में मौत
लखनऊ। बहुजन क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लाल रावत के छोटे भाई शंभू रावत की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई है। शंभू रावत लखनऊ में होने वाले धरने में शामिल होने जा रहे थे, तभी चिरमिला जंक्शन प्रतापगढ़ में यह हादसा हुआ।
धरना स्थल पर मौजूद शत्रुघ्न लाल रावत को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने धरना स्थगित कर दिया। कृष्णा नगर एसीपी रजनीश वर्मा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। शंभू रावत का शव लखनऊ कालिया खेड़ा थाना काकोरी के अंतर्गत पहुंचेगा।
इस घटना से बहुजन क्रांति संघ के पदाधिकारी और सदस्य दुखी हैं। शत्रुघ्न लाल रावत ने पहले भी भूमि माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। क्षेत्र पार्षद वार्ड नंबर 10 गीता देवी ने धरना स्थल पर पहुंचकर छोटे भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
मोहम्मद आसिफ रिपोर्ट लखनऊ

