बदहाली का शिकार शांतिधाम, समुचित व्यव्स्था का अभाव
गोटेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शासन की योजना के अनुसार पूर्व समय में पंचायतों के गांवों में शांतिधाम का निर्माण किया गया है। मगर इसके निर्माण के बाद अन्य कार्य अधिकांश शांतिधामों पर नहीं किए जा सके हैं। शांतिधाम देखरेख और अन्य कार्य नहीं करने के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच गए है। जहां शांतिधाम के मैदान में झाड़ियां ऊग आई हैं। शांतिधाम स्थल तक जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण नहीं किया गया और ना ही वहां पर पानी की कोई व्यवस्था की गई है। शांतिधाम स्थल आने वाले लोगों के लिए यहां समुचित व्यवस्थाएं नहीं है। कई ग्राम पंचायत पौनिया के गांव में सिर्फ शांतिधाम के नाम पर टीन शेड का निर्माण करके अंतिम संस्कार करने के लिए चार लोहे के एंगिल खडे़ कर दिए गए हैं। अन्य कार्य नहीं कराने के कारण पूरी तरह से शांतिधाम बदहाली की स्थिति में पहुंच गए हैं। ग्राम पंचायत बदहाल हो रहे शांतिधाम को ठीक कराने की दिशा में समुचित कदम उठाए। जिससे ग्रामीणों को उचित सुविधा का लाभ मिल सके।