शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या - स्थानीय गायत्री तीर्थ पर आयोजित शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान, नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं साधना शिविर का समापन गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी पर्व पर महापूर्णाहुति के साथ हुआ।
दिनांक 22 सितंबर से प्रारंभ हुए इस दस दिवसीय अनुष्ठान में प्रतिदिन प्रातःकाल सामूहिक देव पूजन, आरती, गायत्री महामंत्र जाप तथा नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के साथ-साथ संस्कार एवं गोष्ठियाँ भी सम्पन्न हुईं। सायंकालीन समय में नादयोग, चालीसा पाठ और आरती से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम का संचालन तीर्थ के प. मनोहर गुरु ने किया।
28 सितंबर, रविवार को सभी संस्कार सामूहिक रूप से सम्पन्न कराए गए जिसमे बड़ी संख्या में संस्कार संपन्न कराए गये।दिनांक 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया गया एवं हजारों की संख्या में परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां समर्पित की। पूर्णाहुति के पश्चात यज्ञ का महाप्रसाद परिजनों ने ग्रहण किया। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय परिजन, श्रद्धालु एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गायत्री परिवार के श्री गिरीश चंद्र गुरु ने सभी साधकों एवं परिजनों को साधना शिविर में सहभागी बनने और सफल आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


