शेख हसीना ने 15 साल के शासन के दौरान हर साल चुराए 16 बिलियन डॉलर! नई रिपोर्ट में दावा
ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर एक हैरान करनी वाली रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना के 15 साल के शासन के दौरान हर साल देश से औसतन 16 बिलियन डॉलर की चोरी हुई है। रिपोर्ट पेश करने वाली कमिटी का गठन अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस ने किया था। रिपोर्ट सामने आने के बाद यूनुस ने बयान में कहा, "यह जानकर हमारा खून खौल उठता है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को कैसे लूटा। दुख की बात यह है कि उन्होंने खुलेआम लूटा। और हममें से अधिकांश लोग इसका सामना करने का साहस नहीं जुटा पाए।" उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज दिखाता है कि अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति क्या है।
कमिटी ने कहा, "समस्या हमारी सोच से कहीं अधिक गहरी है।" कमिटी ने हसीना के शासन के दौरान भ्रष्टाचार और गंभीर हेराफेरी के सबूत पेश किए हैं। कमिटी ने इस घोटाले में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश की है। गौरतलब है कि इस साल जुलाई अगस्त में हुई छात्र आंदोलन और हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने पद और देश छोड़ दिया था। इसके बाद शेख हसीना की पार्टी के नेता फिलहाल जेल में हैं या बांग्लादेश में छिपे हुए हैं। कई नेताओं ने देश छोड़ दिया है। पार्टी के किसी प्रवक्ता ने आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस कमिटी ने शेख हसीना के शासन के दौरान लागू 29 में से सात बड़ी योजनाओं की जांच की है जिनमें 100 बिलियन बांग्लादेशी टका से अधिक खर्च किए गए थे। जांच की गई सात परियोजनाओं की शुरुआती लागत 1.14 ट्रिलियन टका आंकी गई थी। बयान के अनुसार हसीना की सरकार ने बाद में इसे 1.95 ट्रिलियन टका तक बढ़ा दिया। कमिटी के सदस्य डॉ. ए.के. इनामुल हक ने इस बात पर जोर डाला है कि पिछले 15 सालों में विकास योजनाओं में 7,00,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं जिसमें से 40% नौकरशाहों ने गबन कर लिया। उन्होंने कहा है कि यह रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान