उज्ज्वल निकम-मीनाक्षी जैन सहित राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को किया मनोनीत
नई दिल्ली। राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत कि...
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बीते दिनों ये चर्चा जोरों पर थी कि शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी मनसे में गठबंधन हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र की राजनीति में व्यापक बदलाव हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ गठबंधन की गर्मजोशी शायद काफूर हो गई है। मनसे के एक नेता के बयान से ऐसा ही लग रहा है। दरअसल मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने गुरुवार को कहा कि राज ठाकरे तभी शिवसेना यूबीटी के साथ गठबंधन पर विचार करेंगे, जब शिवसेना यूबीटी की तरफ से कोई अच्छा और मजबूत प्रस्ताव दिया जाएगा। संदीप देशपांडे ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी को पूर्व में कई धोखे मिले हैं, इसलिए अब बेहतर प्रस्ताव मिलने के बाद ही गठबंधन पर विचार किया जाएगा।
साभार अमर उजाला
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई