नशे के खिलाफ कार्रवाई में शिवपुरी को तीसरा स्थानः इस साल 2.32 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, सीएम ने की सराहना

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में शिवपुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में शिवपुरी को इस अभियान में बेहतरीन कार्रवाई के लिए प्रदेश में तीसरा स्थान मिला। वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।
राज्य की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी हुई थी
बैठक के दौरान 17 अप्रैल 2025 को शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई का उल्लेख किया गया। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने राजस्थान के अंतरराज्यीय तस्कर गुलाबचंद तंवर को 232 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जब्त की गई स्मैक की बाजार कीमत करीब 65 लाख 40 हजार रुपए थी। इस कार्रवाई को प्रदेश की टॉप-5 नशा विरोधी कार्रवाइयों में शामिल किया गया है। अब तक 2.32 करोड़ का माल जब्त
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक नशे के खिलाफ संगठित और सख्त कार्रवाई की है। अब तक कुल 2 करोड़ 32 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इनमें 1 किलो 26 ग्राम स्मैक (1.49 करोड़ रुपए), 900.65 किलोग्राम गांजा (1.70 लाख रुपए), 3 किलोग्राम अफीम (73.62 लाख रुपए) और 32,039 लीटर अवैध शराब की जब्ती शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सराहा शिवपुरी मॉडल
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिवपुरी पुलिस की इस सतत और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य जिलों के लिए मिसाल बताया। इस मुहिम के चलते शिवपुरी जिले की छवि एक ऐसे क्षेत्र के रूप में बन रही है जो नशे के खिलाफ सख्ती से खड़ा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper