शिवपुरी पुलिस ने लाल-नीली बत्ती लगी थार पकड़ीः चालान काटकर हटवाई लाइट; ड्राइवर ने खुद को टीआई का भाई बताया

  • Share on :

ब्यूरो रिपोट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी में गुरुवार को ग्वालियर बायपास पर पुलिस ने लाल-नीली बत्ती लगी एक काले रंग की थार का चालान काटा। कार ड्राइवर ने खुद को इंदौर निवासी बताते हुए कहा कि उसका भाई दीपक खत्री इंदौर में टीआई है।

जानकारी के मुताबिक थार (MP09AG4008) पर लाल-नीली बत्ती लगी हुई थी, जिसे देखकर पुलिस ने उसे रोका। कार चालक जितेंद्र खटीक ने खुद को इंदौर निवासी बताया और कहा कि उसका भाई दीपक खत्री इंदौर में टीआई है। निजी वाहन में अनधिकृत रूप से बत्ती लगाने के कारण पुलिस ने इस पर कार्रवाई की।

चालान काटकर बत्ती हटवाया गया

पुलिस ने वाहन को जब्त कर यातायात थाना ले आई और चालक के नाम 1000 रुपए का चालान किया गया। इसके साथ ही लाल-नीली बत्ती को जब्त कर वाहन से हटवा दिया गया।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शिवपुरी में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अनाधिकृत रूप से वाहनों पर किसी भी प्रकार की बत्ती या सरकारी प्रतीक चिह्न न लगाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper