शिवपुरी पुलिस ने लौटाए 18 लाख के मोबाइल: एमपी सहित अन्य राज्यों से बरामद किए 100 गुम और चोरी हुए फोन

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी पुलिस ने बुधवार को गुम और चोरी हुए 100 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए। कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया। एसपी अमन सिंह राठौड़ और एडिशनल एसपी संजीव मुले ने लोगों को मोबाइल सौंपे। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है।

साइबर शाखा की टीम ने मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों और अन्य राज्यों से इन मोबाइल फोन को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर टीम लगातार गुम और चोरी हुए मोबाइल की ट्रैकिंग करती रहती है। मोबाइल पाने वालों में कई छात्राएं भी शामिल थीं।

समय रहते ट्रेस किया जा सकता है फोन

एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। इससे समय रहते मोबाइल को ट्रेस कर वापस दिलाया जा सकता है। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और साइबर टीम की सराहना की।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper