शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता — किरन गुप्ता हत्याकांड का फरार आरोपी आकाश रघुवंशी आखिरकार गिरफ्तार
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे किरन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी आकाश रघुवंशी को आखिरकार दबोच लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाए जा रहे “फरार एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान” की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी, जो सजा से बचने के लिए फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने आज 15 अक्टूबर 2025 को तुलसीनगर निवासी आकाश रघुवंशी (उम्र 19 वर्ष) को उसके होटल डेहरवारा, शिवपुरी से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एवं उनकी टीम ने अंजाम दिया।
गौरतलब है कि इस चर्चित प्रकरण में माननीय विशेष न्यायाधीश एमपीडीवीपीके एक्ट शिवपुरी की अदालत ने पहले ही अनमोल जैन को आजीवन कारावास एवं अजय जैन को 10 वर्ष की सजा सुनाई थी, जबकि आकाश रघुवंशी फरार चल रहा था।
सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मी
निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, प्र.आर. दीपचन्द्र (548), प्र.आर. आदेश धाकड़ (281), प्र.आर. देवेन्द्र सेन (499), आर. बलवीर सिंह (925), आर. अरुण मेवाफरोस (907), आर. बदन सिंह (511), आर. शकील खाँ (879), आर. देशराज (957), आर. सचेन्द्र शर्मा (556) एवं आर. रिंकू शाक्य (672) की इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका रही।
शिवपुरी पुलिस की यह सफलता एक बार फिर यह साबित करती है कि फरार रहकर कानून से बच पाना अब नामुमकिन है!

