शिवसेवक समित ने बैठक कर की आगामी तैयारियों पर चर्चा

  • Share on :

बारादेवी चौराहे पर राहगीरों को वितरित की गई गर्म चाय एवं बिस्किट

शिवसेवक समित के द्वारा बारादेवी चौराहे स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया अध्यक्षता प्रेसिडेंट रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा की गई। बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया का अंग वस्त्र तथा गर्म शाल सहित मल्यार्पण कर स्वागत रत्नेश वर्मा ने किया। बैठक के उपरान्त शिव सेवक समिति के द्वारा राहगीरों को चाय और बिस्किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने गर्म चाय का आनंद लिया। पूर्व  विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह हर क्षण समिति के साथ है। उन्होंने कहा कि पवित्र अमरनाथ में कानपुर नगर का नाम समिति ने अपने नेक कार्यों एवं सेवा समर्पण के द्वारा दी जा रही सेवाओं के कारण ही किया है। समिति का सहयोग नगरवासियों को अवश्य करना चाहिए। अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने कानपुर वासियों को आगामी पवित्र यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू उपाध्यक्ष आलोक कुमार वाइस प्रेसिडेंड अनिल चतुर्वेदी कमल वर्मा एन सी कटियार अमित वर्मा परशुराम शुक्ला अनुज यादव सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper