अमेरिकी सेना में चीन की सेंध का चौंकाने वाला खुलासा... खुफिया जानकारी बेचते पकड़े गए कई सैनिक

  • Share on :

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना में चीन की सेंध का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गुरुवार को अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के नेतृत्व में यूएस आर्मी के दो सक्रिय सैनिकों और एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है। इन पर सरकारी संपत्ति की चोरी और रिश्वतखोरी की साजिश में शामिल होने का आरोप है। यहां चौंकाने वाली बात ये है कि इन अमेरिकी सैनिकों ने चीन के हाथों कई खुफिया जानकारी बेची हैं।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जियान झाओ, ली तियान और रुओयु दुआन के रूप में हुई है। जियान झाओ और ली तियान जॉइंट बेस लुईस-मककॉर्ड में तैनात सक्रिय सैनिक हैं जबकि रुओयु दुआन पूर्व सैनिक है। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, तियान और दुआन पर ओरेगन जिला में रिश्वतखोरी और सरकारी संपत्ति की चोरी की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। वहीं, झाओ पर वाशिंगटन के पश्चिमी जिला में राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को अनधिकृत व्यक्तियों तक पहुंचाने की साजिश, रिश्वतखोरी और सरकारी संपत्ति की चोरी के आरोप हैं।
चार्जशीट में कहा गया है कि जुलाई 2024 से लेकर गिरफ्तारी तक, झाओ ने कई संवेदनशील हार्ड ड्राइव को कलेक्ट और चीन में स्थित व्यक्तियों को बेचने की साजिश रची। इन हार्ड ड्राइव पर "सीक्रेट" और "टॉप सीक्रेट" का निशान लगा था, फिर भी इस सैनिक ने इन्हें बेचा। इन हार्ड ड्राइव के बदले में झाओ को कम से कम 10,000 डॉलर प्राप्त हुए। इसके अलावा, झाओ पर अमेरिकी सरकार से चुराए गए एक एन्क्रिप्शन-सक्षम कंप्यूटर को बेचने का भी आरोप है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper