श्री गोपाल गावंडे बने इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के इंदौर जिला अध्यक्ष
इंदौर: श्री गोपाल गावंडे को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के इंदौर जिला यूनिट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए अद्वितीय योगदान और उनके अनुभव की मान्यता है।
इस पद पर नियुक्त होने के बाद श्री गावंडे ने कहा, “मैं इस अवसर को पाकर अत्यंत प्रसन्न हूं और इंदौर में पत्रकारिता के मानकों को और अधिक उच्च स्तर पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हूं।”
IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें विश्वास है कि श्री गावंडे के नेतृत्व में इंदौर जिला नई बुलंदियों को प्राप्त करेगा और पत्रकारिता की दिशा में नवाचारी कदम उठाएगा।”
उनकी प्राथमिकताओं में युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करना और नवीन तकनीकी का समावेश करना शामिल है। इंदौर जिला यूनिट को उनके मार्गदर्शन में बड़ी सफलताएँ प्राप्त होने की उम्मीद है।