मण्डलेश्वर में श्रुत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
दीपक तोमर
मण्डलेश्वर ।आज, जेष्ठ शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर मण्डलेश्वर के जैन धर्मावलंबियों ने श्रुत पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। यह दिन जैन धर्म के महत्वपूर्ण शास्त्रों की रचना के स्मरण में मनाया जाता है, जिनकी रचना आचार्य पुष्पदंतजी और भूतबलीजी ने की थी।इस अवसर पर नगर के दोनों पार्श्वनाथ मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। प्रातःकाल, जिनवाणी के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए, दोनों मंदिरों के शास्त्रों को पालकी में रखकर भव्य जुलूस निकाला गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो भक्तिमय गीतों और नारों के साथ चल रहे थे। मंदिरों में पहुँचने के पश्चात, सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से आराधना की। संध्या आरती के बाद, ज्ञानवर्धक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसमें धर्म और शास्त्रों से जुड़े प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्रुत पंचमी का यह पर्व ज्ञान और श्रद्धा के संगम का प्रतीक बना, जिसमें सभी ने मिलकर धर्म के महत्व को समझा और मनाया।

