शुजालपुर मंडी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4, लाख 64 हजार रुपये मूल्य के चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
_सूर्या परमार शुजालपुर
शुजालपुर मंडी पुलिस ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए 4.64 लाख रुपये मूल्य के चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय एवं एसडीओपी निमेष देशमुख के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवकुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई कर। फरियादी चंदर सिंह ने 1 सितंबर 2025 को घर में घुसकर सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, चांदी की पायल और 50 हजार रुपये नकद चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
टीम ने मुखबिरों की मदद से आरोपी अरुडा उर्फ अरूदा सिसोदिया को 3 नवम्बर 2025 को न्यायालय से पीआर पर लेकर पूछताछ की, जिनसे चोरी का माल—सोने की तीन अंगूठियां, झुमकी, मंगलसूत्र का पेंडल और दाने, तथा चांदी की पायल—जप्त किए गए। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में मंडी थाना पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

