शुंभेंदु अधिकारी ने बंगाल में की SIR की मांग, कहा- 'एक करोड़ से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर'

  • Share on :

कोलकाता। बिहार में चल रहे SIR (संपूर्ण मतदाता सूची संशोधन) अभ्यास को लेकर देशभर में मचा सियासी घमासान अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि राज्य में करीब एक करोड़ रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर मौजूद हैं। हावड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने स्थिति को तुरंत नहीं संभाला, तो मतदान की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो जाएंगे।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में मृतक, डुप्लीकेट और फर्जी वोटरों की भरमार है। राज्य में एक करोड़ तक अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर हैं। चुनाव आयोग को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।”
शुभेंदु अधिकारी का यह बयान ऐसे समय आया है जब केंद्र में सत्तारूढ़ NDA सरकार और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच बिहार के SIR अभ्यास को लेकर तीखी राजनीतिक जंग जारी है। विपक्ष का आरोप है कि NDA सरकार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper