सिख समाज द्वारा सद्भावना एवं कौमी एकता प्रकोष्ठ अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पर सच सलूजा का भव्य स्वागत समारोह आयोजित
इंदौर। सिख समाज द्वारा कांग्रेस पार्टी के सद्भावना एवं कौमी एकता प्रकोष्ठ के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सचप्रीत सिंह (सच सलूजा)का जोरदार स्वागत किया गया।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह मोनू भाटिया जी और रघुवीर सिंह खनूजा के साथ इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन, युवा प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह नियुक्ति सिख समाज की एकता, योगदान और विश्वास का प्रतीक है।
समाज ने आशा जताई कि सलूजा अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी धर्मों व वर्गों के बीच भाईचारे और सौहार्द का संदेश देंगे।
अपने संबोधन में सच सलूजा ने सबका आभार जताया और कहा कि वे समाज के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सद्भावना और कौमी एकता को मजबूत करना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिक्की गांधी कैप्टन अरोड़ा,अमनदीप सलूजा,हरसिमरन सिंह बराड,बन्नी टुटेजा,बलजीत सिंह, के साथ बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे ।