चेटी चंड पर सिंधी समाज की शोभायात्रा युवाओं ने खींचा बहराणा साहब का रथ, महिलाएं हुई शामिल।

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर ।  रविवार का दिन सिंधी समाजजनों के लिए उत्साह, उमंग और उल्लास भरा रहा। सुबह जहां सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव की खुशियां छाई रही तो वहीं शाम को छत्रीबाग स्थित श्री अखंड ज्योति मंदिर से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा लाव-लश्कर के साथ निकाली गई। यात्रा के पूर्व सिंधी समाज के वरिष्ठों ने सेवादारों व संत समाज के सान्निध्य में भगवान झूलेलाल का अभिषेक, पूजन व महाआरती की। इसके पश्चात भगवान झूलेलाल को फूलों से श्रृंगारित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। 
यात्रा में सिंधी समाजजन जहां भजनों पर थिरक रहे थे तो वहीं सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों से लगभग 15 से अधिक महिला भजन मंडलियां भी भजनों की प्रस्तुतियां देते हो चल रही थी। यात्रा के दौरान स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण का भी संदेश दिया गया। इसी के साथ सिंधी समाज बंधुओं ने हिंदू नववर्ष की बधाईयां भी दी।चेटीचण्ड उत्सव समिति अध्यक्ष दयालदास ठाकुर, सचिव अशोक खुबानी, हरिश डाबानी, नरेश फुंदवानी एवं रवि भाटिया ने बताया कि प्रतिवषार्नुसार निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष हाईटेक रही। जिसमें 10 वॉच टॉवरों के साथ ही सोलर कैमरों व ड्रोन से यात्रा पर निगरानी रखी गई। संपूर्ण यात्रा के मार्ग में यातायात बाधित न हो इसके लिए भी 100 युवाओं और मातृशक्तियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। वहीं झांकियों व मार्ग की संपूर्ण व्यवस्था की कमान जवाहर मंगवानी की टीम को सौंपी गई थी। यात्रा में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, खेमचंद शादीजा, ललित पारानी, पंकज फतेहचंदानी, महेश कुकरेजा, जवाहर मंगवानी, अजय शिवानी, जय काकवानी सहित धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी मौजूद रही। चेटीचण्ड उत्सव समिति अध्यक्ष दयालदास ठाकुर, सचिव अशोक खुबानी ने बताया कि छत्रीबाग स्थित श्री अखंड ज्योति मंदिर पर मुख्य अतिथियों ने ज्योत प्रज्जवलित कर यात्रा शुरू की। इसके पश्चात बहराणा साहिब अपने सिर पर रख भगवान झूलेलाल के रथ पर रख पूजन किया गया। शोभायात्रा के स्वागत के लिए शोभायात्रा मार्ग पर करीब 150 मंच बनाए गए । जिससे विभिन्न संगठनों के लोग व्यापारी वर्ग इस शोभायात्रा का जोरदार स्वागत कर रहे थे, साथ ही हर मंच से प्रसाद स्वरूप विभिन्न प्रकार के खाद व्यंजन वितरित किए जा रहे थे कोई फल फ्रूट बांट रहा था तो कोई ठंडाई वितरित कर रहा था कोई कचोरी समोसे तो कोई खिचड़ी प्रसाद भी वितरित कर रहा था यही नहीं सुविधा अनुसार बिस्किट चॉकलेट सहित हर छोटी-बड़ी खाद्य सामग्री हर मंच से वितरित की जा रही थी जिसको प्रसाद के रूप में पाने के लिए पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी थी।शोभायात्रा में पूरे इंदौर के सिंधी समाज के लोग शामिल होते हैं।यात्रा के आगे-आगे घेड़े पर सवार बच्चे देवी-देवता व महापुरुषों की वेशभूषा में थे। नरसिंह बाजार चौराहा, सैतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, यशवंत निवास रोड, हरसिद्धि, शहीद हेमू कालानी चौराहा, पलसीकर, संत कंवरराम ब्रिज, स्वामी प्रीतमदास मार्ग, सिंधी कालोनी होते हुए खातीवाला टैंक पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper