मोहम्मद यूनुस के खिलाफ अमेरिका में लगे नारे

  • Share on :

न्यूयॉर्क। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद यूनुस के खिलाफ न्यूयॉर्क में नारेबाजी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ "वापस जाओ" जैसे नारे लगाए। मोहम्मद यूनुस 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं। खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर यूनुस के खिलाफ नारे लगाए। लोगों ने "वापस जाओ और पद छोड़ो के नारे लगाए। इस दौरान लोग पोस्टर पकड़े हुए थे जिन पर "शेख हसीना हमारी प्रधानमंत्री" जैसे संदेश लिखे हुए थे। गौरतलब है कि शेख हसीना के देश छोड़कर जाने और संसद भंग होने के बाद यूनुस ने 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी।
अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता गंदी राजनीति कर सत्ता में आए हैं। एक प्रदर्शनकारी शेख जमाल हुसैन ने कहा, "मुहम्मद यूनुस ने असंवैधानिक और अवैध तरीके से सत्ता हासिल की है। ​​उन्होंने गंदी राजनीति की और बहुत से लोग मारे गए। अभी तक हमारी निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा नहीं दिया है। हम संयुक्त राष्ट्र से कहना चाहते हैं कि यूनुस यहां बांग्लादेशी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper