शिवपुरी में स्मैक तस्कर गिरफ्तारः हवाई पट्टी के पास से 2 लाख की स्मैक बरामद; आरोपी पहले कर चुका शराब तस्करी
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी पुलिस ने सोमवार को हवाई पट्टी के पीछे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 लाख रुपए की 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई पट्टी के पीछे कच्चे रास्ते से संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान अहीर मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी निवासी नंदू उर्फ लब्बू कुशवाह (28) के रूप में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
टीआई ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पहले भी अवैध शराब की तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस अब आरोपी से स्मैक के मुख्य सप्लायरों के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।