इतनी बर्फ गिरी कि सऊदी अरब के रेगिस्तान सफेद चादर की तरह आने लगे नजर

  • Share on :

नई दिल्ली. सऊदी अरब, जो अपने गर्म मौसम और विशाल रेगिस्तानों के लिए जाना जाता है, अब वहां मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. हाल ही में आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. सऊदी अरब के एक रेगिस्तान में इतनी बर्फ गिरी कि वह सफेद चादर की तरह नजर आने लगा.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र में पिछले बुधवार से भारी बारिश और ओलों के साथ बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है. दावा ये भी किया जा रहा है इस तरह की बर्फबारी पहले कभी नहीं देखी गई.इस बर्फबारी और भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में ठंड का असर बढ़ गया है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने मौसम को ठंडा बना दिया है, जिससे वहां रहने वालों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper