सोशल मीडिया के नशे में 'खाकी' को चुनौती
सह संपादक: दीपक वाड़ेकर
इंदौर। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या क्या बढ़ी, कुछ लोगों को लगता है कि वे कानून से ऊपर हो गए हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहाँ खुद को 1 करोड़ फॉलोअर्स वाला इन्फ्लुएंसर बताने वाले एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को न केवल धमकाया, बल्कि उसे थप्पड़ मारने तक की बात कह दी।
घटना इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक नर्सरी में जा घुसी। मौके पर पहुँचे हेड कांस्टेबल गोरख मोरे ने जब घायलों की मदद करनी चाही और कानूनी प्रक्रिया शुरू की, तो वहाँ मौजूद यूट्यूबर सोनू ने हंगामा शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनू पुलिसकर्मी पर चिल्ला रहा है और उसे 'औकात' दिखा रहा है। उसने पुलिसकर्मी से कहा, "मेरे 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, तुझे अभी बर्बाद कर दूंगा। तू मुझसे माफी मांग वरना थप्पड़ मार दूंगा।" [पुलिस का पक्ष]
हैरानी की बात यह है कि पुलिसकर्मी संयम बरतते रहे, लेकिन यूट्यूबर लगातार अपनी लोकप्रियता का रौब झाड़ता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने और वर्दी का अपमान करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
[निष्कर्ष/सवाल]
यह घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या डिजिटल दुनिया की लोकप्रियता किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार दे देती है? फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।

