समाजसेवी एवं पत्रकार पंडित विपिन शर्मा का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
रणजीत टाइम्स विशेष रिपोर्ट
आज रणजीत टाइम्स प्रदेश कार्यालय पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित विपिन शर्मा का जन्मदिवस रणजीत टाइम्स मित्र मंडल द्वारा बड़े ही उत्साह एवं आत्मीयता के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे – वरिष्ठ संपादक गोपाल गावंडे, दीपक वाडेकर, मुरली फावड़े, विवेक ओंकार, सौरभ दुबे, नितिन बामदले, बंटी सिसौदिया, नरेश जारवाल, मेहता, इलू भाई सहित कई साथीगण।
इस अवसर को और भी प्रेरणादायक बनाते हुए पंडित विपिन शर्मा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा:
"हर घर में, हर जन्मदिवस पर कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाए जाएं – यही इस पृथ्वी के लिए सच्ची शुभकामना होगी।"
अपने संदेश को सार्थक करते हुए उन्होंने अपने फार्म हाउस पर दो पौधों का रोपण भी किया।
रणजीत टाइम्स परिवार की ओर से उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं पर्यावरण संरक्षण की इस पहल के लिए साधुवाद।