मुंबई में समाजसेवी मनोज जोशी सम्मानित हुए
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या नि.प्र_ मुंबई महाराष्ट्र मे प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकारिता सम्मान समारोह 2025 में देश भर के कांत्रिकारी पत्रकारों की मौजूदगी में महा संगम का आयोजन हुआ।
जिसमें फिल्म अभिनेता राजकुमार कनोंजे, अरबाज खान, गिरीश थापर,परवेज निहलानी,राजकुमार देव,हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी पद्मश्री उदय देशपांडेय जी सहित अन्य अतिथियों की गौरवमई उपस्थिति में सम्पन्न इस पत्रकार महासंगम की आयोजिका संगठन की आधार स्तंभ राष्ट्रीय महासचिव मेडम शशी दीप मुंबई के संयोजन में देश भर के क्रांतिकार पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद केस ने अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाली पत्रकारिता को संसद में संवैधानिक अधिकार दिए जाने पर प्रस्ताव पारित किया।सभी सदस्यों ने एक मत होकर पास किया। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन द्वारा मध्यप्रदेश से आए समाजसेवी एवं क्रांतिकारी पत्रकार मनोज जोशी एवं योगेंद्र शर्मा,सुनील योगी,राजा अजमेरा आदि को भी सम्मानित किया।इस अधिवेशन में पश्चिम बंगाल,तेलगाना, दिल्ली, राजस्थान,तेलंगाना,उड़ीसा, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से प्रतिनिधि शामिल हुए। मध्यप्रदेश के भोपाल,इंदौर, उज्जैन,देवास,बैतूल,धार, शाजापुर,अलीराजपुर,विदिशा सहित अन्य जिलों के कांतिकारी पत्रकारों ने अपनी महती भूमिका निभाई।श्री मनोज जोशी को सम्मानित होने पर सामाजिक, व्यापारिक ,राजनीतिक,धार्मिक, पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े नागरिकों द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गई।

