समाजसेवी रोशन यादव द्वारा रक्तदान शिविर का महाआयोजन

  • Share on :

राजेश धाकड़

लगातार कई वर्षों से अपने जन्मदिवस पर सामाजिक कार्यों को समर्पित करने की परंपरा निभाते हुए युवा समाजसेवी रोशन यादव (गोल्डन मैन) इस वर्ष भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं।

पिछले 20 से अधिक वर्षों से वे जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविरों की श्रृंखला आयोजित करते आ रहे हैं। यादव हमेशा विशेष रूप से युवाओं (15 से 25 वर्ष) को यह संदेश देते हैं कि हर व्यक्ति को समाज और मानव सेवा में योगदान अवश्य करना चाहिए।

यादव से प्रेरित होकर उज्जैन के अनेक युवा भी उनके साथ मिलकर जिलेभर में रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं। वर्षों पहले जब उज्जैन में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, तब रोशन यादव ने इंदौर में चल रहे रक्तदान अभियानों से प्रेरणा लेकर अपने अथक प्रयासों से लगभग 20 वर्ष पूर्व उज्जैन में पहला ब्लड बैंक शुरू करवाने में अहम भूमिका निभाई।

सिंहस्थ के दौरान भी उन्होंने बड़ी संख्या में रक्तदान यूनिट की व्यवस्था कराई थी।

इस वर्ष रक्तदान शिविर के बाद गणेश जी की आरती एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

रोशन यादव ने समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने जन्मदिवस को सार्थक बनाते हुए हर वर्ष रक्तदान एवं वृक्षारोपण करें और मानव सेवा के इस अभियान से जुड़ें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper