ग्राम चोहटा में एक हफ्ते से चल रहे मतभेद का समाधान

  • Share on :

ग्राम सरपंच की रही अहम भूमिका, पेसा एक्ट की शांति समिति की पहल से सुलझा विवाद
दोनों समुदायों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाईचारे की मिसाल पेश की
संदीप वाईकर बैतूल
जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोहटापोपटी के ग्राम चोहटा में बीते एक सप्ताह से आदिवासी और हरिजन समुदाय के बीच पारंपरिक देव चंदा को लेकर मतभेद चल रहा था। इस विवाद को ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक चौपाल में सुलझाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अंततः 13 जून को दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं गणमान्य नागरिकों को एकत्र कर पंचायत परिसर में बैठक आयोजित की गई।
इस विवाद को सुलझाने में ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच रामकिशोर धुर्वे की अहम भूमिका रही। पेसा एक्ट के तहत गठित शांति समिति की पहल से विवाद सुलझा लिया गया। शांति समिति के अध्यक्ष लालमन डिकारे के नेतृत्व में एवं सामाजिक कार्यकर्ता जेडी पाटील, बीएल मासोदकर की उपस्थिति में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर बैतूल, तहसीलदार भैसदेही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर एवं भीमपुर चौकी प्रभारी के मार्गदर्शन में यह समझौता शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया।
समझौते के अंत में दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, गले लगाकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की और भविष्य में इस तरह का विवाद न होने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद सरपंच एवं पंचायत सचिव ने स्पष्ट किया कि यह विवाद पूरी तरह सामान्य था और किसी प्रकार की सार्वजनिक सेवा रोकने जैसी कोई घोषणा नहीं की गई थी। इस समन्वयात्मक समाधान से गांव में फिर से शांति का वातावरण स्थापित हो गया है और दोनों समुदायों ने मिलकर परंपरा और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper