''समलैंगिक है सोनम...'' राजा के घर वालों को ''अलका'' पर शक!

  • Share on :

राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां नित नए खुलासे हो रहे हैं, तो इसको लेकर तरह-तरह के ''दावों की बौछारें'' भी जारी हैं... इन्हीं दावों में से एक यह भी सामने आया कि राजा रघुवंशी हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के ''समलैंगिक संबंध'' हो सकते हैं... यह दावा और किसी ने नहीं, बल्कि राजा रघुवंशी के ज्योतिषाचार्य अजय दुबे का है... खबरों के अनुसार, उनके इस दावों पर राजा का परिवार इसलिए भी विश्वास करता है क्योंकि इस हत्याकांड को लेकर दुबे ने पूर्व में जो दावे किए थे वह सही निकले... उक्त ज्योतिषाचार्य ने राजा की हत्या के बाद ही परिवार को बता दिया था कि सोनम सलामत है और उत्तर दिशा में है... अब उक्त ज्योतिषाचार्य का दावा है कि सोनम की हत्या में दो और महिलाओं का हाथ रहा, जिसमें सोनम तो सामने आ गई, वहीं दूसरी का खुलासा भी जल्द होगा... वे राजा के परिजनों को बताते हैं कि सोनम के उसकी सहेली से समलैंगिक संबंध हो सकते हैं, उसे लड़कियों में दिलचस्पी है, ऐसा सोनम की कुंडली बता रही है... वहीं ज्योतिषाचार्य अजय दुबे का तो यहां तक दावा है कि सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को धोखे में रखा... कुंडली में मृत्युभोग था, जिसकी जानकारी सोनम के परिवार ने छुपाई... अगर राजा के परिवार को मृत्युभोग की जानकारी दी जाती तो इसके उपाय किए जाते और आज ये दिन न देखना पड़ते... दुबे का दावा है कि सोनम का पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह बहुत अड़ियल और जिद्दी लड़की है... उसकी कुंडली में राहु का योग था इसलिए वो जो चाहती थी वह करती भी थी... सोनम की कुंडली बताती है कि उसे जो हासिल करना होता है उसके वह किसी भी हद तक जा सकती थी...

अलका है सोनम की बचपन की दोस्त... राजा का भाई बोला - उसका भी करवाओ नार्को टेस्ट!

ज्योतिषाचार्य दुबे के इस दावे के बाद राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि सोनम के परिवार ने अलका के विषय में भी जानकारी छुपाई है... अलका सोनम की ना सिर्फ बचपन की दोस्त है, बल्कि वह उसकी राजदार भी हो सकती है... राजा के परिवारजनों को यहां तक शक है कि अलका भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है... उनकी मांग है कि पुलिस को अलका को भी जांच में शामिल कर उसका भी नार्को टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि सच सामने आ सके... हालांकि मेघालय (शिलांग) पुलिस ने अब तक अलका के बारे में कोई बात नहीं की... वहीं इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने भी कई पहलुओं पर जांच में रफ्तार पकड़ी है और अब अलका का नाम सामने आने के बाद पुलिस इस पहलू पर भी अपनी पड़ताल शुरू कर सकती है..!


''सोनम से खुद सुनूंगी... राजा को मारने की वजह''

इधर, अपने बेटे को खोने के बाद से राजा की माँ उमा रघुवंशी का हाल बुरा है और वे राजा को याद करते हुए अचानक रो पड़ती हैं... वे कहती हैं - ''सोनम ने मेरे बेटे को क्यों मारा..? उससे, उसके दोस्तों और सभी करीबियों से विस्तार से पूछताछ होनी चाहिए... आखिर मेरे बेटे का कसूर क्या था..? जब तक मैं खुद इसका जवाब सोनम के मुंह से नहीं सुनूंगी, मुझे चैन नहीं मिलेगा..!''

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper