सोनम के पिता फिर बोले - ''सब झूठ बोल रहे हैं... राज कुशवाह तो मेरे साथ काम कर रहा था!''

  • Share on :

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को मास्टरमाइंड बताया और राज कुशवाह-सोनम के बीच हुई कॉल डिटेल से लेकर अन्य सबूत भी पेश करते हुए इस मामले में विशाल चौहान, आकाश कुशवाह को भी गिरफ्तार किया है... लेकिन सोनम के पिता पुलिस के सबूतों को महज कहानी बता रहे हैं... उन्होंने गिरफ्तारियों के बाद फिर मीडिया से कहा कि सब झूठ बोल रहे हैं... राज कुशवाह तो मेरे गोदाम में काम करता है और वो परसों तक मेरे साथ ही काम कर रहा था, तो वो इस हत्याकांड में कैसे शामिल हो सकता है..? राज ऐसा लड़का नहीं है... सोनम के पिता ने पुलिस के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सारे आरोप झूठे हैं... पुलिस खुद को बचाने के लिए उक्त बच्चे पर आरोप लगा रही है... सोनम के पिता ने यहां तक कहा कि इस हत्याकांड में पुलिस वाले भी शामिल हैं... अब पुलिस वाले मुझे नोटिस दें या फिर मैं उन्हें नोटिस भेजूंगा... मुझे मामले में सीबीआई जांच चाहिए... मेघालय के सीएम और डीजीपी तक इस मामले में गलत बोल रहे हैं, वे अपने पुलिस वालों को बचाने के लिए ऐसा बोल रहे है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper