शिवपुरी में बाइक पर सवार होकर निकले एसपी-एएसपी: हेलमेट रैली में शामिल हुए; जिले में पिछले साल सड़क हादसे में 117 लोगों की मौत

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी में शनिवार को यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट रैली निकाली गई। इस रैली के साथ यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया गया। रथ को एसपी अमन सिंह राठौड़ और एडिशनल एसपी संजीव मुले ने एसपी ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलमेट रैली में एसपी और एडिशनल एसपी ने हेलमेट लगाकर बाइक की सवारी की और हेलमेट की जरूरत को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

जिले में एक साल में सड़क हादसों में 117 लोगों की मौत

रैली और जागरूकता रथ शहर के मुख्य मार्गों और चौक चौराहों से होकर गुजरी। इस बीच मुख्य चौराहों पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यातायात के नियमों के वारे जागरूक भी किया। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में 5500 लोग अपनी जान गवाई थी। शिवपुरी में बीते वर्ष हेलमेट नहीं लगाने से 117 लोगों की जान गई। यातायात नियमों का पालन किया होता तो कई लोगों की जान बच भी सकती थी। इसी के चलते पुलिस की ओर से समय-समय पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा हैं। ऐसे अभियानों से लोग जागरूक भी हो रहे हैं। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि आज शहर में यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट रैली के साथ जागरूकता रथ को रवाना किया गया हैं। इसके साथ ही आज पुलिस अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करेंगे साथ ही यातायात नियमों को लेकर प्रतियोगियाओं का भी आयोजन स्कूलों में किया जाएगा। एसपी अमन सिंह राठौड़ बच्चों के पालकों और बच्चों से भी यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जागरूक रहने की अपील की हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper