एसपी ने कोलारस थाना और लुकवासा चौकी का निरीक्षण किया:2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी। शिवपुरी में बुधवार रात एसपी ने कोलारस थाना और लुकवासा चौकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधियों की नियमित चेकिंग में कमी पाई गई। इस लापरवाही पर एसपी ने बीट प्रभारी और थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कहा-
एसपी ने थाना स्टाफ को सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। धर्मशालाओं और लॉज में ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच के आदेश दिए।
बसों की फिटनेस और परमिट की होगी जांच
पुलिस मुख्यालय के अभियान के तहत बसों की फिटनेस और परमिट की जांच करने को भी कहा। टीआई को शाम के समय टीम के साथ इलाके में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए। जिससे असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा।

