देवी अहिल्या की 300 वीं जयंती पर विशेष सफाई अभियान
दीपक तोमर
मंडलेश्वर ।पुण्य श्लोक देवी अहिल्या की 300 वीं जयंती के अवसर पर नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर नगर परिषद मंडलेश्वर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रीन पार्क कालोनी से लेकर मिशन कम्पाउन्ड तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान में जेसीबी मशीन, फायर फाइटर,वेक्यूम क्लीनर की मदद से नालियों एवं बड़े नालों की साफ सफाई की गई कालोनी के बगीचे और की सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई भी की गई। नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय रावल स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर यशवंत सिंह तवर वार्ड पार्षद अनिल वर्मा पार्षद प्रतिनिधि तैय्यब अली बवाहिर सहित नप सफाई कर्मियों ने साफ सफाई की।
देवी अहिल्या को दी श्रद्धांजलि
नगर परिषद कार्यालय में देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे पार्षद कमलेश भार्गव सफाई के ब्रांड एम्बेसडर यशवंत सिंह तवर और सी एम ओ संजय रावल ने देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर लेखक दुर्गेश राजदीप ने देवी अहिल्या बाई होलकर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया।आपने उनकी न्यायप्रियता उनके धार्मिक सामाजिक कार्यों के साथ उनके दैवीय महत्व पर जानकारी दी।

