"मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज" की 79वीं जन्म जयंति पर विशेष आयोजन
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु के चरणों में श्रद्धांजलि
रंजीत टाइम्स / राजनीति 24 न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
सदी के महान संत, मुनि आचार्य गुरुवर 108 संत शिरोमणि श्री विद्यासागर जी महाराज की 79वीं जन्म जयंति शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जा रही है।
नमोऽस्तु नमोऽस्तु गुरुवर
गौरतलब है कि गत 6 फरवरी को आचार्य श्री की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में "अंतरराष्ट्रीय पोरवाड़ सामाजिक मंच" द्वारा मुनिश्री के जीवन और उनके प्रेरणादायी विचारों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन आलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में देशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित आलेखों में विजेताओं की घोषणा इस प्रकार की गई —
प्रथम स्थान: श्री संदीप बाबूलाल जैन (बड़वाह)
द्वितीय स्थान: श्रीमती नमिता जैन (खंडवा)
तृतीय स्थान: श्री विपिन कुमार जैन
इन तीनों पुरस्कृत आलेखों का प्रकाशन सम्मानीय पाठकों के अध्ययन हेतु विशेष श्रृंखला के रूप में किया जा रहा है।
यह आयोजन न केवल आचार्य श्री के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि यह उनके द्वारा दिखाए गए त्याग, तप, संयम और सेवा के मार्ग को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक विनम्र प्रयास भी है।
जय गुरुदेव। नमोऽस्तु नमोऽस्तु।
रंजीत टाइम्स / राजनीति 24 न्यूज़ विशेष लेख श्रृंखला

