अग्रवाल समाज के जरूरतमंद 400 परिवारों दीपावली के अवसर पर विशेष उपहार वितरण
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। मातृश्री चमेली देवी मन्नालाल जी गोयल सहयोग मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के बेसहारा व मजबूर लोगों के लिए संस्था द्वारा दीपावली पर्व पर विशेष उपहार देने का कार्यक्रम गीता भवन मंदिर में आयोजित किया गया ।
संस्था के विजय गोयल ने बताया कि पिछले 13 वर्षो से संस्था द्वारा प्रतिमाह समाज के लगभग 400 जरूरतमंद परिवारों को सहयोग के रूप में महीने भर का राशन वर्ष भर वितरित किया जाता है! वही वर्ष में एक बार दीपावली पर्व पर इन परिवारों के साथ दिप उत्सव मनाते हुए इन्हें विशेष उपहार वितरित किए जाते है। गीता भवन मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवियों का जमावड़ा देखा गया। इस अवसर पर प्रेम गोयल, टीकमचंद गर्ग,विष्णु बिंदल,किशोर जी गोयल सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

