इंदौर कृषि उपज मंडी सचिव श्री नरेश कुमार परमार की खास मुलाकात – रणजीत टाइम्स सह-संपादक आदित्य शर्मा जी के साथ
इंदौर। इंदौर कृषि उपज मंडी के सचिव श्री नरेश कुमार परमार जी से रणजीत टाइम्स के सह-संपादक आदित्य शर्मा जी ने विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर मंडी की व्यवस्था, किसानों को मिलने वाली सुविधाएँ, पारदर्शिता और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
चर्चा के मुख्य बिंदु
किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य समय पर दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता।
मंडी में भंडारण, तौल व्यवस्था और पारदर्शी लेन-देन को और बेहतर करने पर विशेष ध्यान।
किसानों की सुविधा हेतु आधुनिक तकनीक और डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा।
मंडी में साफ-सफाई और सुविधाओं के स्तर को उन्नत करने के लिए ठोस कदम।
श्री परमार जी ने कहा कि किसान समाज की रीढ़ हैं और उनका हित ही मंडी समिति का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर रणजीत टाइम्स के सह-संपादक आदित्य शर्मा जी ने कहा—
“मंडी किसानों की मेहनत और भविष्य से जुड़ी है। किसानों की आवाज़ को जनता और प्रशासन तक पहुँचाना मीडिया का दायित्व है। रणजीत टाइम्स सदैव किसानों के हितों के साथ खड़ा है।”
यह खास भेंटवार्ता इस संदेश के साथ समाप्त हुई कि—
“मंडी का विकास ही किसान की प्रगति है।”
---
✍???? रणजीत टाइम्स परिवार

