वन्य प्राणियों के पेयजल व्यवस्था के लिए विशेष टैंकर की सुविधा

  • Share on :

क्षेत्र के वन्य प्राणियों को उपलब्ध होगा पेयजल–विधायक मेव
दीपक तोमर 
मंडलेश्वर।क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव ने विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र की बागदरा ग्राम पंचायत को एक विशेष कार्य के लिए विधायक निधि से टैंकर उपलब्ध कराया है। उक्त टैंकर का काम बागदरा पंचायत क्षेत्र में आने वाले वन क्षेत्र के वन्य प्राणियों को पेयजल उपलब्ध करवाना है। उक्त जानकारी देते हुए विधायक मेव ने बताया कि जाम घाट के नीचे का हिस्सा महेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बागदरा ग्राम पंचायत में आता है। उक्त वन क्षेत्र के कई वन्य प्राणी रहते है। भीषण गर्मी में इन सभी वन्य प्राणियों को पेय जल की उपलब्धता नहीं हो पाती है। इसलिए वन्य प्राणियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विधायक निधि से टैंकर की व्यवस्था की गई है। विधायक मेव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वन्य प्राणियों के लिए विधायक निधि से ही 2 हजार लीटर की दो टंकियों का भी निर्माण प्रस्तावित किया गया है जो कि वन क्षेत्र में बनाई जाएगी। इन टंकियों को प्रतिदिन उक्त टैंकर के माध्यम से भरा जाएगा। जिससे वन्य प्राणियों को पेयजल सुलभता से उपलब्ध हो सकेगा। 
समाजसेवी नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक राजकुमार मेव द्वारा वन्य प्राणियों के लिए टैंकर देना प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह वन्य प्राणियों के प्रति एक अनूठी एवं महत्वपूर्ण पहल है। इस टैंकर के माध्यम से हम अपने ट्रैक्टर द्वारा मूक प्राणियों के लिए नियमित पेयजल पहुंचाने का काम करेंगे। 
दो वित्तीय वर्षों में 56 टैंकरों का हुआ है वितरण:
विधायक मेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024–25 के वित्तीय वर्ष में विधायक निधि से 25 टैंकरों का वितरण किया गया था वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025–26 में अभी तक 49 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित 31 टैंकरों का वितरण विधायक निधि के माध्यम से नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों को किया जा चुका है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper