महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (UBT) नेताओं के बीच मुलाकात की अटकलें
मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (UBT) नेताओं के बीच मुलाकात की अटकलें हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी ने दावा किया है कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मीटिंग हुई है। साथ ही पार्टी ने यह भी दावा किया है कि राज्यसभा सांसद संजय राउत भी दिल्ली में भाजपा चीफ जगत प्रकाश नड्डा से मिले थे। हालांकि, इसे लेकर दोनों ही दलों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
VBA के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले की तरफ से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है। मोकले का दावा है कि राउत ने 25 जुलाई को 'रात 2 बजे' नड्डा से '7 डी मोतीलाल मार्ग पर मुलाकात की थी।' उन्होंने कहा, 'इसके बाद 5 अगस्त रात 12 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मातोश्री बंगले पर गए थे। वह अकेले ही गए थे। दोनों के बीच 2 घंटे तक बैठक चली।'
उन्होंने कहा, 'इसके बाद 6 अगस्त को ठाकरे दिल्ली गए।' मोकले का कहना है कि ठाकरे को साफ करना चाहिए कि दिल्ली के दौरे पर उनके साथ कौन था और वहां उन्होंने किससे मुलाकात की। वीबीए प्रवक्ता का कहना है, 'हमें जो जानकारी मिली है, उसे हम जनता के सामने रख रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि राज्य में जो आरक्षणवादी मतदाता है, वो जानते हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी आरक्षण के विरोधी हैं, लेकिन इन आरक्षणवादी मतदाताओं ने शिवसेना के उम्मीदारों और उद्धव ठाकरे को वोट दिया है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान