कानपुर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में घुसा, चार लोगों की हुई मौत
इटावा. यूपी के इटावा में कानपुर नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे ढाबे में घुस गया और चार लोगों कौ रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने रविवार को बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे ढाबे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया.
घटना को लेकर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे इटावा जिले के इकदिल इलाके में हुआ. ट्रक कानपुर की ओर से आ रहा था और सर्विस लेन पर तेज गति से जा रहा था. पुलिस ने कहा कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और ढाबे से टकरा गया.
साभार आज तक