पिछोर में उत्साह पूर्वक मनाया गया खेल दिवस, खिलाड़ियों ने दी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
  पिछोर(शिवपुरी) 29 अगस्त शुक्रबार को छत्रसाल स्टेडियम एवं शिवलोक पब्लिक स्कूल में खेल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें फुटबॉल मैच,100 मीटर दौड़, आदि प्रतियोगिताएं पिछोर विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी की अध्यक्षता एवं कयूम खान(चाचा) के विशिष्ट अतिथि के रूप में की गई!
 सुनील लोधी तथा कयूम खान चाचा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन बढ़ाया इसके साथ ही यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक विकासखंड पिछोर में बड़े उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है!साथ ही खिलाड़ियों एवं अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के  चित्र पर मालाकर बच्चों को खेल के बारे में बताया इस मौके पर सत्येंद्र पाठक,रणजीत रहोरा, कृष्णा द्विवेदी, आदि सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप शिवलोक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नीरज गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए! अतिथियों का सम्मान प्राचार्य शीतल शर्मा द्वारा किया गया,मंच का संचालक एवं आभार ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर अतर सिंह गौर (जोंटी ) द्वारा किया गया इसके साथ ही अंत में खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराया गया!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper