खेल प्रशिक्षण शिविरों का समापन, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
दीपक तोमर
मंडलेश्वर। मध्य विद्यालय शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय मंडलेश्वर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खरगोन के मार्गदर्शन में दिनांक 5 मई से 5 जून 2025 तक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवी दुबे के निर्देशन में किया गया।इस शिविर में कुल 51 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें वॉलीबॉल के मूलभूत एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक शोहराब अली एवं मुस्ताक पठान ने बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास करवाया और खेल भावना का महत्व बताया।
समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. के. सोहनी, समस्त स्टाफ, पी.टी.आई. मुस्ताक पठान, अतिथि श्री नितिन पाटीदार एवं पूर्व पार्षद श्री चेतन राठौड़ उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट वितरित किए गए। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा एवं सभी ने शिविर की सराहना की।