कैंब्रिजशायर के पास चलती ट्रेन में चाकूबाजी... 10 घायल, दो संदिग्ध गिरफ्तार
लंदन। ब्रिटेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जबां कैम्ब्रिजशायर में शनिवार शाम एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें नौ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोककर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैम्ब्रिजशायर पुलिस के अनुसार, शाम 7:39 बजे ट्रेन में कई लोगों के चाकू से घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताय कि सशस्त्र अधिकारी मौके पर पहुंचे, ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कई लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद भयावह बताया। उन्होंने कहा कि मेरे विचार सभी पीड़ितों के साथ हैं। मैं आपात सेवाओं के त्वरित प्रयासों के लिए आभारी हूं। क्षेत्र में मौजूद लोग पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
साभार अमर उजाला

