ग्राहक जागरण पर लघु नाटिका का मंचन

  • Share on :

रवि धीमान संवाददाता, महू इंदौर 
9893701260
महू (इंदौर) । स्थानीय केशव पार्क कॉलोनी के श्री गणेसोत्सव मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इन्दौर के  कार्यकर्ताओं तथा आकाशवाणी इन्दौर के कलाकारों ने ग्राहक जागरण , खरिदारी में समझदारी , भ्रामक विज्ञापन , मितव्ययता आदि विषय पर एक लघु नाटिका "अब कई करा" का मंचन पर किया गया। नाटिका के  निर्माता निर्देशक पं. डी.जी. मिश्र के साथ नर्मदा डोलेकर , संध्या पगारे , देवेन्द्र दुबगे , दुर्गेश सोनी , धर्मेन्द्र कलमें , मुकेश कौशल, ओंकार लाल देवड़ा आशीष दुबे , प्रथमेश कौशल ने विभिन्न किरदार अदा किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला अध्यक्ष  पूर्व न्ययाधीश संजय  सूर्यवंशी , नगर अध्यक्ष शरद तिवारी , केशक पार्क सोसायटी के अध्यक्ष  कपिल सोनी , विशेष प्रजापति , धर्मोजमणी , विपिन  दुबे ,  भावना तिवारी , धीरेन्द्र  गौतम , अमित खनूजा , मुकेश सोनी आदि का महत्तवपूर्ण योगदान रहा सेवानिवृत न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में महिलाएं तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper