ग्राहक जागरण पर लघु नाटिका का मंचन
रवि धीमान संवाददाता, महू इंदौर
9893701260
महू (इंदौर) । स्थानीय केशव पार्क कॉलोनी के श्री गणेसोत्सव मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इन्दौर के कार्यकर्ताओं तथा आकाशवाणी इन्दौर के कलाकारों ने ग्राहक जागरण , खरिदारी में समझदारी , भ्रामक विज्ञापन , मितव्ययता आदि विषय पर एक लघु नाटिका "अब कई करा" का मंचन पर किया गया। नाटिका के निर्माता निर्देशक पं. डी.जी. मिश्र के साथ नर्मदा डोलेकर , संध्या पगारे , देवेन्द्र दुबगे , दुर्गेश सोनी , धर्मेन्द्र कलमें , मुकेश कौशल, ओंकार लाल देवड़ा आशीष दुबे , प्रथमेश कौशल ने विभिन्न किरदार अदा किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला अध्यक्ष पूर्व न्ययाधीश संजय सूर्यवंशी , नगर अध्यक्ष शरद तिवारी , केशक पार्क सोसायटी के अध्यक्ष कपिल सोनी , विशेष प्रजापति , धर्मोजमणी , विपिन दुबे , भावना तिवारी , धीरेन्द्र गौतम , अमित खनूजा , मुकेश सोनी आदि का महत्तवपूर्ण योगदान रहा सेवानिवृत न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में महिलाएं तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

