फिजिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य समापन, गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। फिजिकल कॉलेज में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रतियोगिताएं 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक आयोजित की गईं, जिनमें 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग की योग प्रतियोगिता, 19 वर्ष हैण्डबॉल एवं 19 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल थीं।
पाँच दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी प्रस्तुति गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा की गई। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को कल्चर कॉर्डिनेटर मोनू नामदेव द्वारा तैयार किया गया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही आयोजकों ने खेल भावना और अनुशासन को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
फिजिकल कॉलेज परिसर में उत्साह और ऊर्जा से भरपूर यह समापन समारोह सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार रहा।

