आरबीआई के ऐलान के बाद शेयर बाजार फिसला.... सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया है और इस बार भी नीतिगत दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 6.5 फीसदी पर स्थिर हैं. आम लोगों की तरह ही भारतीय शेयर बाजार की नजरें भी गवर्नर शक्तिकांत दास के द्वारा किए जाने वाले ऐलान पर टिकी हुई थीं. लेकिन, जैसे ही उन्होंने रेपो रेट में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया, तो बाजार शुरुआती तेजी से फिसल गया. गौरतलब है कि सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने हरे निशान पर शुरुआत की थी.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ओपन हुए थे. एक ओर जहां BSE Sensex 209.53 अंक या 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 72,361.53 पर ओपन हुआ था और MPC नतीजों से पहले 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि, आरबीआई गवर्नर द्वारा बैठक में लिए गए निर्णयों के ऐलान के बाद इसमें गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक सुबह 11.15 बजे ये 694.05 अंक टूटकर 71,457 पर ट्रेड कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी RBI के ऐलान के बाद अचानक हरे से लाल निशान में पहुंच गया. Stock Market की शुरुआत के साथ निफ्टी 60.30 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त लेते हुए 21,990.80 पर खुला था. लेकिन आरबीआई के ऐलान के बाद इसमें गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक ये 192.40 अंक फिसलकर 21,738.45 पर कारोबार कर रहा था.
साभार आज तक