मशहूर गायक जेम्स के प्रोग्राम में पत्थरबाजी और आगजनी: कट्टरपंथियों के निशाने पर अब थिएटर और कला
ढाका। बांग्लादेश में इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद जमकर हिंसा हुई। इसी बीच दीपू दास की हत्या कर दी गई। हिंसा और उपद्रव के चलते बांग्लादेश के प्रसिद्ध गायक जेम्स का कार्यक्रम भी नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर हमलावरों की भीड़ घुस गई और फिर पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। ऐसे में कार्यक्रम को कैंसल करना पड़ गया। यह कॉन्सर्ट ढाका से 120 किलोमीटर की दूरी पर होना था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्यक्रम एक स्थानीय स्कूल के प्रांगण में रात 9 बजे से होना था। तभी उपद्रवियों का झुंड स्कूल में दाखिल हो गया फिर ईंट और पत्थऱ चलने लगे। स्टूडेंट्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की लेकिन इससे बवाल और बढ़ गया। अंत में इवेंट को कैंसल कर दिया गया।
स्व निर्वासन पर भारत में रहने वाली बांग्ल्देशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने बांग्लादेश की घटनाओंकी कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे हालात बेहद दुखद हैं। उन्होंने कहा कि छायानट जैसी सांस्कृतिक संस्था को निशाना बनाया जाता है। वहीं पंथ निरपेक्षता के साथ जनता में जागरूकता पैदा करने वाली संस्था उदिची पर हमलाबोता है। कट्टरपंथी संगीत, थिएटर, नृत्य और कलाओं से भी दुश्मनी मान चुके हैं और अब ये जिहादी गायकों के कार्यक्रम भी नहीं होने दे रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

