बैतूल में RSS प्रचारक से मारपीट के बाद पत्थरबाजी और तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

  • Share on :

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम एक मामूली सड़क हादसा बड़े बवाल में बदल गया। बाइक टकराने पर समुदाय विशेष के युवकों ने आरएसएस के प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दो बाइकों की टक्कर के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। उनमें झड़प शुरू हो गई और भीड़ ने सड़कों पर उतरकर पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरएसएस स्वयंसेवक की बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई थी। इसके बाद दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने स्वयंसेवक से बहस करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मौके पर दोनों पक्षों के लोग जुटने लगे और कुछ ही देर में माहौल गरम हो गया। इसी दौरान आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ भी झूमाझटकी हुई।
बाइक टक्कर के बाद हुई झूमाझटकी का विवाद को सांप्रदायिक रंग का प्रयास किया जाने लगा। दोनों पक्षों की भीड़ ने थाने के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। तनाव बढ़ता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। उन्होंने जिलेभर से अतिरिक्त पुलिस बल मुलताई भेजा गया।
साभार नवभारत टाइम्स 

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper